Wedding Cake Designs: हाथी, ढोलक और चुन्नी से सजा देसी शादी का केक, देखें इंडियन वेडिंग केक के खूबसूरत डिजाइन्स

Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): नवंबर से ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है। हर दूसरे दिन किसी न किसी घर में शादी है और आजकल तो शादियों में केक काटने का भी ट्रेंड आ गया है। अब शादी इंडियन है तो भारत के देसी लोग केक भी देसी ही स्टाइल का बनवाते हैं। यहां हम आपके लिए इंडियन वेडिंग स्पेशल केक के खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं। 

Wedding Cake Designs (शादी के केक की डिजाइन): 

Wedding Cake Designs

वेस्टर्न कल्चर की तरह ही शादी में केक मंगवाया जा रहा है। हालांकि, शादी अगर भारतीय है तो केक में भी देसी टच आ ही जाता है। कुछ कपल्स नॉर्मल डिजाइन के केक से काम चला लेते हैं तो कुछ अपनी शादी पर खास ढोलकी, हाथी, चुनरी और पालकी वाला केक मंगवाते हैं। अगर आपकी भी शादी है और केक के डिज़ाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप यहां दिए डिजाइन्स की मदद ले सकते हैं। यहां हम इंडियन वेडिंग के जबरदस्त डिजाइन्स लेकर आए हैं।

इंडियन वेडिंग में चुनरी डिजाइन केक की डिमांड भी खूब रहती है। ऐसे केक को ऑर्डर देकर बनवाया जाता है। खासतौर से ब्राइट अपनी पसंद की पिंक या रेड चुनरी वाले केक अपनी शादी के लिए बनवाती हैं।

शादियों में चॉकलेट केक

Wedding Cake Designs

शादियों में चॉकलेट केक की भी खासी डिमांड है। इस तरह के लेयर वाले केक सुंदर भी लगते हैं और शादियों की शोभा भी बढ़ाते हैं। कपल्स अपनी पसंद से 3 से 5 लेयर तक का केक मंगवाते हैं।

इस तरह के यूनिक केक की शादियों में काफी डिमांड रहती है। हाथी वाले केक तो खासतौर से ऑर्डर देकर बनवाए जाते हैं।

लेयर वाले केक भी शादियों की शान बढाते हैं। आप भी चाहें तो अपनी शादी में ऐसे केक मंगवा सकते हैं। इनमें ज्यादा कलर एड न करवाएं। ऐसे केक के लिए सफेद, पिंक जैसे कोई क्लासी सिंपल कलर ही पसंद करें।

देसी शादियों में ऐसे शादी के कार्ड,

देसी शादियों में ऐसे शादी के कार्ड, झुमर और राजा रानी वाले केक भी बनवाए जाते हैं। इसके अलावा भारतीय शादी में मिस्टर और मिसेस वाला केक भी डिमांड में रहता है

कई सारे कप्लस अपनी शादी का थीम ही गोल्डन रखते हैं। ऐसे में वो इस तरह का लेयर वाला या कपल्स की फोटो वाला गोल्डन केक ऑर्डर कर सकते हैं। ये केक उनके स्पेशल डे को और भी खास बना देगा।

You May Also Like

More From Author