सर्दियों में ऑयली स्किन (Oily skin in winter) के लिए बनाए घरेलू क्रीम

Oily skin in winter: सर्दियों में त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। खासतौर से आयली स्किन वालों को पिंपल भी हो जाते हैं, ऐसे में बेदाग त्वचा के लिए आप सर्दियों में खास ऑयल फ्री होममेड विंटर क्रीम बना सकते हैं। देखें घर पर क्रीम कैसे बनाएं, ऑयली स्किन के लिए क्रीम।

Oily skin in winter

कड़कड़ाती सर्दियों में हमारी त्वचा को कुछ ऐसा चाहिए जिससे उसकी चमक और रंगत बनी रहे। कभी-कभी हम इसके लिए महंगे स्किन प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो कभी दादी-नानी के घरेलु नुस्खे फॉलों करते हैं। लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली होती है वो है हमारी स्किन का टाइप। रूखी त्वचा के लिए ऑयल बेस्ड क्रीम होती हैं तो वही ऑयली स्किन के लिए ड्राई मॉइस्चराइजर होते हैं।

लेकिन अगर आप घर बैठे ही एक ऐसी नेचुरल और हर्बल विंटर फेस क्रीम बना ले जिसके कोई साइड इफेक्ट्स न हो तो ? आज हम आपको एक शानदार होममेड फेस क्रीम की डिटेल्स देंगे जो कि ऑयल फ्री है और कारगर है। यहां देखें सर्दियों के लिए शानदार विंटर क्रीम फॉर ऑयली स्किन, घर पर क्रीम कैसे बनाएं, होममेड विंटर क्रीम।

घरेलू सर्दी क्रीम बनाने का तरीका ऑयली स्किन के लिए

सामग्री:

  • 1. एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
  • 2. गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
  • 4. विटामिन ई कैप्सूल – 1 कैप्सूल
  • 5. नींबू का रस – 3-4 बूंदें

विधि:

1. बेस तैयार करें:

एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।

2. तेल मिलाएं:

अब इसमें नारियल का तेल या अखरोट का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें।

3. विटामिन ई और नींबू:

4. विटामिन ई कैप्सूल और नींबू की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं।

मिक्स और स्टोर:

इसे अच्छे से फेंटें जब तक क्रीम टेक्सचर न आ जाए। इसे एक साफ एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें।

उपयोग:

Oily skin in winter: रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके इस क्रीम को लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें ताकि क्रीम त्वचा में अच्छे से समा जाए।

(अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले कृपया चिकित्सीय सलाह लें। Gyan Ki Dhara इसकी पुष्टि नहीं करता है।)




You May Also Like

More From Author